44 Moving Average Advanced Setup Hindi
इस पोस्ट हम पड़ेंगे
Toggleहेल्लो दोस्तों आज हम एक एसी स्ट्रेटेजी सिखने जा रहे हे जो मेरी सबसे फेवरेट स्ट्रेटेजी हे | इसका नाम हे 44 Moving Average Advanced strategy . दोस्तों ये स्ट्रेटेजी बोहोत ही एक्यूरेट रिजल्ट देती हे इसीलिए ये मेरी फेवरेट हे जिसकी ACCURACY लगभग 80% हे | आइये इसे सबसे आसन भासा में सीखते हे | MOVING AVERAGES के बारे में तो हम सब जानते ही हे की ये सबसे आसान INDICATOR हे जिससे हमें ट्रेंड का पता चलता हे | MOVING AVERAGES MAINLY चार तरह के होते हे |
- 1 – SMA(Simple Moving Average)
- 2 – EMA(Exponential Moving Average)
- 3 – SMM(Smoothed Moving Average)
- 4 – LWMA(Linearly Weighted Moving Average)
तो इसमें से हम आज TYPE 1 यानि SMA के बारे में शिखेंगे | अगर हम सिर्फ SMA के बारे में ही गहराई से पढ़े तो ये ARTICLE बोहोत बड़ा हो जायेगा तो इसीलिए हम SMA के बारे में थोडा सा जानेंगे और बाकी अपनी STRATEGY के बारे में जानेंगे |
44 Moving Average Basics
SMA – Simple Moving Average इसके नाम में ही इसकी परिभाषा हे SIMPLE मतलब साधारण , और MOVING मतलब MOVE करने वाला , और AVERAGE मतलब तो AVERAGE ही होता हे | 44 SMA मतलब 44 CANDLES की CLOSING का AVERAGE . चलिए अब इसे समजते हे |
तो सबसे पहले हमें 44 मूविंग एवरेज को अपने चार्ट पर लगा देना है उसके बाद अगर मार्केट मूविंग एवरेज के ऊपर है इसका मतलब मार्केट UPTREND में है और अगर मार्केट मूविंग एवरेज के नीचे है इसका मतलब मार्केट DOWN TREND में है |
INDICATOR – Simple Moving Average
VALUE – 44
TYPE – CLOSING
TIME FRAME – MORE THAN 5 MIN
ACCURACY – 80%
DIRECTION FOR BUY – UP (ACCORDINGLY)
DIRECTION FOR SELL – DOWN (ACCORDINGLY)
BUY – अब हमें TRADE कैसे लेनी है जब भी कभी MARKET UPTREND में हो (44 SMA उसके नीचे होना चाहिये ) MARKET आकर 44 मूविंग एवरेज को टच करके या फिर उसके नजदीक जाके वहां से सपोर्ट लेकर ऊपर को जाती है तो वहां पर हम BUY पोजीशन बनानी हे |
SELL – अगर मार्केट DOWNTREND में है और 44 मूविंग एवरेज को टच करके या फिर उसके नजदीक जाके नीचे को आ रही है तो हम SELL पोजीशन बनाएंगे |
44 Moving Average ADVANCE
आइये जब हम कुछ बेसिक्स शिख गए हे तो अब चलते हे हम एडवांस की ओर | एडवांस में हम 44 SMA के बेसिस पे ही ट्रेड लेंगे जो की कुछ ADVANCE STRATEGY होंगी | लेकिन ADVANCE सिखने से पहले हमें बेसिक अच्छे से सिख लेना चाहिये ताकि हमारी ACCURACY बढ़े
DOUBLE BOTTOM ON 44 SMA
डबल बॉटम ऑन 44 मूविंग एवरेज मतलब प्राइस ऊपर को जा रहा है पहले प्राइस ने करेक्शन किया और उसने 44 मूविंग एवरेज को टच नहीं किया दोबारा प्राइस ऊपर गया और फिर वह नीचे आया और इस बार वो उसी लेवल पर आ गया जहां पर उसने करेक्शन किया था इस बार उसने 44 मूविंग एवरेज को टच किया और फिर वह ऊपर को चला गया तो यहां पर एक डबल बॉटम बन जाता है और सेकंड कंफर्मेशन हमें मिलता है 44 मूविंग एवरेज से तो हम यहां पर अपना TARGET ज्यादा दूर तक लेजा सकते हे |
BUY – जो कैंडल मूविंग एवरेज को टच कर रही हे उस कैंडल के उपर BUY करेंगे और उसी कैंडल के LOW के थोडा निचे STOP LOSS लगायेंगे | और अगर MARKET हमारे FAVOUR में जा रही हे तो हम अपना STOP LOSS TRAIL कर सकते हे |
जेसा आप निचे फोटो में देख सकते हे |
UPTREND + SIDEWAYS + 44 SMA
इस सेटअप में अगर मूविंग एवरेज RISING है और मार्केट ने मूविंग एवरेज को ब्रेक किया ऊपर को तो उसके बाद वह SIDEWAYS हो गई SIDEWAYS होने के बाद एक TIME ऐसा आएगा जहां पर मार्केट 44 SMA को टच करेंगी उसके बाद या तो वह ब्रेक करेगी नीचे को या तो फिर वह ऊपर को जाएगी अब अगर वह ऊपर को जा रही है तो वहां पर हम ट्रेड प्लेस करेंगे बाय पोजीशन बनाएंगे और 1:3 का हमारा टारगेट रहेगा |
BUY – जो कैंडल मूविंग एवरेज को टच कर रही हे उस कैंडल के उपर BUY करेंगे और उसी कैंडल के LOW के थोडा निचे STOP LOSS लगायेंगे | और अगर MARKET हमारे FAVOUR में जा रही हे तो हम अपना STOP LOSS TRAIL कर सकते हे |
EXAMPLE निचे फोटो में दिया हे और इसे आप खुद से बच्क्तेस्ट कर सकते हे |
RISING - FALLING - SIDEWAYS - 44 SMA
RISING 44 SMA – अगर मूविंग एवरेज UPTREND में हे तो उसे हम राइजिंग कहते हे तो एसा जरुरी नहीं हे की हमें अपट्रेंड में हमेशा BUY SIGNAL ही मिले एसा भी हो सकता हे की हमें राइजिंग मूविंग एवरेज पे SELL का SIGNAL मिले तो यही पर हमें TYPES OF 44 SMA सिखने की जरूरत हे |
BUY – जो कैंडल मूविंग एवरेज को टच कर रही हे उस कैंडल के उपर BUY करेंगे और उसी कैंडल के LOW के थोडा निचे STOP LOSS लगायेंगे | और अगर MARKET हमारे FAVOUR में जा रही हे तो हम अपना STOP LOSS TRAIL कर सकते हे |
BUY TYPE 1 – जब मूविंग एवरेज RISING हो और हमें BUY का SIGNAL मिले तो वो हो गया हमारा BUY TYPE 1 .
BUY TYPE 2 – जब मूविंग एवरेज SIDEWAYS हो (चाहे वो DOWNTREND के बाद आया हो या फिर UPTREND के बाद ) और हमें BUY का SIGNAL मिले तो वो हो गया हमारा BUY TYPE 2.
BUY TYPE 3 – जब मूविंग एवरेज FALLING हो और हमें BUY का SIGNAL मिले तो वो हो गया हमारा BUY TYPE 3 .
FALLING 44 SMA – अगर MOVING AVERAGE DOWNTREND में हे तो उसे हम FALLING कहते हे तो एसा जरुरी नहीं हे की हमें DOWNTREND में हमेशा SELL SIGNAL ही मिले ऐसाभी हो सकता हे की हमें FALLING SMA में BUY का SIGNAL मिले तो यही पर हमें एक बार फिर से TYPES OF 44 SMA सिखने की जरूरत हे |
SELL – जो कैंडल मूविंग एवरेज को टच कर रही हे उस कैंडल के CLOSING PE SELL करेंगे और उसी कैंडल के HIGH के थोडा उपर STOP LOSS लगायेंगे | और अगर MARKET हमारे FAVOUR में जा रही हे तो हम अपना STOP LOSS TRAIL कर सकते हे |
1 – SELL TYPE 1 – जब मूविंग एवरेज FALLING हो और हमें SELL का SIGNAL मिले तो वो हो गया हमारा SELL TYPE 1 .
2 – SELL TYPE 2 – जब मूविंग एवरेज SIDEWAYS हो (चाहे वो DOWNTREND के बाद आया हो या फिर UPTREND के बाद ) और हमें SELL का SIGNAL मिले तो वो हो गया हमारा SELL TYPE 2.
3 – SELL TYPE 3 – जब मूविंग एवरेज RISING हो और हमें SELL का SIGNAL मिले तो वो हो गया हमारा SELL TYPE 3 .
44 Moving Average - SUMMARY
कोई भी ट्रेडिंग सेटअप चाहे कितना भी अच्छा हो उसके कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुक्सान भी यह जो 44 SMA ट्रेडिंग सेटअप है इसके प्रॉफिट भी मिलेंगे और नुकसान भी हमें देखने होंगे , एक PROFITABLE ट्रेडर वहीं होता हे जो आपने RULES को फॉलो करते रहें एक असली ट्रेडर वही है जो खुद ही अच्छे नियम बनाये और उनको फॉलो करें। एक अच्छा ट्रेडर वह नहीं जो बस पैसे कमाए एक अच्छा ट्रेडर वह है जो डिसिप्लिन से लगातार कम या छोटे लॉस करके बड़े प्रॉफिट बनाये | तो इस बेहतरीन सेटअप की समरी अगर मैं अपनी भाषा में बताऊं तो यह सेटअप मुझे खुद बोहोत पसंद हे , सबसे पहली बात यह सेटअप खुद SIDHARTH BHANUSALI सर ने बताया हे जो पिछले 10 साल से ट्रेडिंग और INVESTING कर रहे हैं | जो यह सेटअप उन्होंने बनाया है कुछ रिसर्च करके ही बनाया होगा दूसरी बात और जो सबसे जरूरी बात है इस सेटअप को मैंने भी बैक टेस्ट करके देखा है लॉस भी होंगे कोई सेटअप है तो उसमें लॉस भी होते हैं और प्रॉफिट भी होते हैं पर सेटअप कि खास बात वह होती है की उसमें घाटा कम से कम हो और मुनाफा ज्यादा से ज्यादा | अगर आसन बाषा में कहू तो में भी इसी SETUP को इस्तेमाल करता हु और मुझे बोहित अच्छे रिजल्ट मिलते हे |
44 Moving Average ADVANCE - DISCLAIMER
इस आर्टिकल में जो कुछ भी साझा किया गया है इसका केवल शैक्षिक उद्देश्य है। TRADING और INVESTING एक रिस्की Business हे | मेरे ख्याल से हमें सुरुआत में ट्रेडिंग कम पेसे से करनी चाहिये | और लोन लेकर कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिये क्योकि इन सब से आप बोहोत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हें | TRADING और INVESTING सिर्फ् पैसों का खेल नही हे मेहनत लगती और PSYCHOLOGY सबसे एहम किरदार निभाती हे चाहें वो TRADING हो या फिर INVESTING दोनों में धेर्य होना बोहोत जरुरी हे इसीलिए हम आपको कुछ भी RECOMMEND नहीं कर रहे हे | कृपया अपने जोखिम को ध्यान में रख कर ही STOCK MARKET और INVESTING की दुनिया में कदम रखे |
कुछ चीज़े जो हमारी TRADING बेहतर करेंगे
FAQ'S
मूविंग एवरेज एक आँकड़े की श्रृंखला को प्रस्तुत करने के लिए उपयोग की जाने वाली एक साधारण तकनीक है जिसमें एक निश्चित संख्या के आँकड़ों का माध्य लिया जाता है, और फिर अगले आँकड़ के साथ इसे अपडेट किया जाता है जिससे एक नया माध्य प्राप्त होता है।
मूविंग एवरेज वित्तीय विश्लेषण, समय के श्रृंखलाएँ, और डेटा के पैटर्न की पहचान करने में उपयोग किया जाता है। यह किसी आँकड़े की तिथियों के संबंधों को समझने में मदद कर सकता है और डेटा के लिए एक सामान्यीकृत दिशा-निर्देश प्रदान कर सकता है।
साधारण मूविंग एवरेज एक प्रकार की मूविंग एवरेज है जिसमें आँकड़ों की श्रृंखला के लिए एक निश्चित संख्या के आधार पर माध्य की गणना की जाती है, और इस माध्य को नए आँकड़े आने पर अपडेट किया जाता है।
वेटेड मूविंग एवरेज में, प्रत्येक आँकड़े को एक विशिष्ट वजन दिया जाता है, और फिर इन वजनों के साथ माध्य की गणना की जाती है। यह उन आँकड़ों को अधिक महत्वपूर्ण बनाता है जिनका आपूर्ति अधिक माननीय होता है।
मूविंग एवरेज की प्रक्रिया में, सबसे पहले आप एक निश्चित आँकड़े की श्रृंखला चुनते हैं जिनके लिए आप माध्य गणना करना चाहते हैं। फिर आप नए आँकड़े आते समय पिछले आँकड़ों को हटाते हैं और नए आँकड़े को जोड़ते हैं, और फिर इसे नए माध्य के रूप में स्थानांतरित करते हैं।
मूविंग एवरेज विभिन्न प्रकार के होते हैं, जैसे कि साधारण मूविंग एवरेज, एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज, वेटेड मूविंग एवरेज, आदि।
एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज में, हर आँकड़े को एक विशिष्ट वजन दिया जाता है, और नए माध्य को पिछले माध्य और नए आँकड़े के संयोजन से प्राप्त किया जाता है।
मूविंग एवरेज उच्च और निम्न मूल्यों की पहचान, समय के साथीन पैटर्न की दिशा-निर्देश, और डेटा में उपयोगी संकेतों की पहचान करने के लिए उपयोगी होता है।
मूविंग एवरेज विभिन्न डेटा विश्लेषण के क्षेत्रों में फायदेमंद हो सकते हैं, जैसे कि वित्तीय विश्लेषण, स्टॉक मार्केट की विश्लेषण, और समय की दिशा-निर्देश प्रदान करना।
मूविंग एवरेज का अधिक उपयोग समय रेंज की पहचान, पैटर्न की दिशा-निर्देश देने, और डेटा में अनियमितता की पहचान करने में किया जा सकता है।