टेक्निकल एनालिसिस किसे कहते हे ?
टेक्निकल एनालिसिस
टेक्निकल एनालिसिस एक एसी एनालिसिस हे जिससे हम किसी भी फाइनेंसियल एसेट (जेसे कोई स्टॉक ,इंडेक्स,क्रिपटो ,गोल्ड, आदि ) के भाव का अनुमान लगा सकते हे की वो बढेगा या घटेगा | ये हम पता लगाते हे उस एसेट या इंस्ट्रूमेंट के पुराने डाटा को देखकर | टेक्निकल एनालिसिस से हमें पता चलता हे की हम कब कोई स्टॉक खरीदे या उसे होल्ड करे या फिर कब उसको बेचे |
आप निचे एक चार्ट देख सकते हे जिसमे हम टेक्निकल एनालिसिस कर सकते हे | में समझ सकता हु की आपको कुछ भी समझ नही आ रहा कोई बात नही आइये इसे ओर भी सरल भाषा में समजते हे और ये मेरा वादा हे आपसे की इस आर्टिकल को पूरा पढने के बाद आप टेक्निकल एनालिसिस के बेसिक शीख जाएंगे |
ऊपर दिए गए चार्ट में आपको कुछ कैंडल्स दिख रही होंगी इन्हें समझना बहुत ही आसान हे | एक ही कैंडल हमें बोहोत कुछ बताती हे | जेसे प्राइस ओपान कहा हुआ और कितना ऊपर गया और कितना निचे गया और वह क्लोज कहा पर हुआ | जेसे निचे फोटो में दिखाया गया हे |
उदहारण ——
जेसा की आप देख पा रहे हे यहाँ पर एक कैंडल ग्रीन हे ओर एक कैंडल रेड | ग्रीन कैंडल का मतलब भाव बड़ा हे और रेड कैंडल का मतलब भाव गिरा हे | इन कैंडल्स के ऊपर और निचे जो लाइन आपको दिख रही हे इनको विच्क्स या शैडो बोलते हे | एक कैंडल कितने टाइम को दर्शाती हे वो हमपर निर्भर करता हे | जेसे निचे दिखाया गया हे | निचे दिखाए गए चित्र में एक कैंडल 5 मिनट की हे |
स्टॉक मार्किट में एक कहावत हे की ये एक ऐसा समंदर हे जो पुरे देश की प्यास भुजा सकता हे | और स्टॉक मार्किट का पूरा ज्ञान कभी किसी को नहीं हो सकता ये में नही कह रहा हु ये प्रोफेसनल कहते हे जितना हमें आता हे हमें बस उससे ही पैसा बनाना होता हे |
1 – प्राइस एक्शन (Price Action)
स्टॉक मार्किट में आपने ये तो सुना ही होगा की भाव ही भगवान हे |
जब भाव ही ऊपर जाना चहता हे तो हम कोन होते हे उसे निचे लान वाले | तो चलो अब हम समझते हे प्राइस एक्शन |
आपने आज से पहले बोहोत से इंडिकेटर के बारे में सुना होगा जेसे MACD,RSI,MOVING AVRAGE, BOLLINGER BAND and etc . क्या आप जानते हे ये सारे इंडीकेटर प्राइस एक्शन से ही बनते हे |
मार्किट में हमेशा दो लोगो की लड़ाई रहती हे Bulls और Bears
बुल मतलब जो किसी स्टॉक के भाव को ऊपर लेके जाते हे | और बेयर वो जो किसी स्टॉक के भाव को निचे लेके जाते हे |
आपने एक चीज जरुर सुनी होगी हिस्ट्री रिपीट इटसेल्फ |
अगर हम प्राइस एक्शन को शीखना चाहते हे तो हमें चार चीजे सीखनी होंगी |
1- (Trend)
2- (Support and Resistance)
3- (Candlestick Patterns)
4- (Chart Patterns)
ये कुछ विडियो हे जो प्राइस एक्शन को बोहोत अच्चा समझती हे एक बार इनको देख लीजिये आपको और भी अच्छा समझ आयेगा |
इस आर्टिकल में जो कुछ भी साझा किया गया है इसका केवल शैक्षिक उद्देश्य है। TRADING और INVESTING एक रिस्की Business हे | मेरे ख्याल से हमें सुरुआत में ट्रेडिंग कम पेसे से करनी चाहिये | और लोन लेकर कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिये क्योकि इन सब से आप बोहोत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हें | TRADING और INVESTING सिर्फ् पैसों का खेल नही हे मेहनत लगती और PSYCHOLOGY सबसे एहम किरदार निभाती हे चाहें वो TRADING हो या फिर INVESTING दोनों में धेर्य होना बोहोत जरुरी हे इसीलिए हम आपको कुछ भी RECOMMEND नहीं कर रहे हे | कृपया अपने जोखिम को ध्यान में रख कर ही STOCK MARKET और INVESTING की दुनिया में कदम रखे |