About Us
हेलो ट्रेडर्स स्वागत है आपका हमारे इस प्यारे से वेबसाइट में जिसका नाम है रावण ट्रेडिंग मैंने इस वेबसाइट की शुरूआत क्यों कि क्योंकि , आज से लगभग 2 साल पहले लगभग 2020 में जब मैं ट्रेडिंग सीखना चाहता था तो सबसे पहले मैं YOUTUBE में गया वहां मैंने सीखा और उसके बाद जब मैंने गूगल में सर्च किया तो इतने आर्टिकल्स या फिर इतना कुछ CONTENT मुझे नहीं मिला वैसा जेसा मुझे चाहिये था और मैं YOUTUBE की वीडियो देखने से ज्यादा में पढ़ने में रुचि रखता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि YOUTUBE में अधिकतर लोग अपनी STRATEGY बताते हैं लेकिन पढ़ने से मुझे ज्यादा मजा आता हे और समझ भी ज्यादा आता है बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कभी स्कूल में उसके बाद कॉलेज में तो स्पेशली में पढ़ाई से ज्यादा मुझे समझ आता है तो मैंने देखा बहुत सारे आर्टिकल लिखे थे लेकिन सारे ENGLISH में लिखे थे और मुझे ENGLISH इतनी नहीं आती तो मुझे लगा मेरी तरह एसे बहुत से लोग होंगे जिनको इंग्लिश नही आती होगी माफ़ करना लेकिन मेरे जितने भी दोस्त हे सबको उतनी ज्यादा इंग्लिश नहीं आती थी तो मुझे लगा एक वेबसाइट बनाई जाए जहां पर हम लोग हिंदी में कांटेक्ट बना सके , जो भी मैं सोचता हूं या फिर कुछ और रीसर्च करके किसी TRADING SETUP के बारे में या फिर स्टॉक मार्केट या FINANCE से रिलेटेड कुछ ना कुछ ऐसा नॉलेजेबल इस वेबसाइट में डालते रहे जिससे किसी की मदद हो जाये और सबसे बड़ी बात, मुझे भी याद हो जाये जी हां थोडा सा भुलाकड़ हु इसलिए वेबसाइट बनाई है | और जितना मेने सोचा था उससे भी कई ज्यादा RESPONSE मिला है, वेसे डिजिटल मार्केटिंग के बारे में कुछ भी नहीं जनता था, में JOB भी करता हु इसीलिए ट्रेडिंग ज्यादा नहीं कर पाता हूं लेकिन वेबसाइट में कंटेंट डालना, में एक जिम्मेदारी समझता हु ,मेरे कुछ दोस्त कह रहे थे की में बोहोत ही सरल भाषा का इस्तेमाल करता हु इस तरह की भाषा का इस्तेमाल वेबसाइट में नही करना चाहिये थोडा प्रोफेशनल भाषा का इस्तेमाल करना चाहिये मुझे लगता हे की वेबसाइट ऐसी होनी चाहिए जो समझ में आए जो मैं बताना चाहता हूं वह पढने वाले के समझ में आये , मैं जानता हूं की मेरा कोई भी आर्टिकल बहुत ज्यादा प्रोफेशनल नही होता में उसके लिए में माफी मांगना चाहूंगा लेकिन मेरे जैसे लोगों के लिए जिनको ENGLISH ज्यादा समझ में नहीं आती और हिंदी में पढ़ना पसंद करते हैं तो उन लोगो के लिए ये वेबसाइट बिलकुल सही जगह हे ,कुछ लोगो को YOUTUBE वीडियो देखना है ठीक है वह भी अच्छी बात है मैं भी देखता हूं और उनको समझना अलग बात है आजकल बहुत ज्यादा लोग आते हैं और आर्टिकल देखना चाहते हैं, आर्टिकल से ही पढ़ना चाहते हैं, इसी से ही सीखना चाहते हैं तो इसीलिए मेने एक छोटी सी शुरुआत की है आप का बहुत प्यार मिला सिर्फ 3 से 4 महीने के अंदर मुझे GOOGLE ADSENSE का APROOVEL भी मिल गया ये सब आपकी वजह से उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, देखते हैं यह वेबसाइट कहां तक जाती है क्या गुल खिलाती हे | और हा अगर आपको कोई सा भी आर्टिकल पसंद आए तो उसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए , मेरे लिए उतना बोहोत हे | इसी के साथ में एक बात और कहना चाहूंगा की कोई भी इंसान हमेशा PERFECT नहीं होता कहीं ना कहीं कोई ना कोई गलती हो ही जाती है | मुझसे भी हुई होगी इसी वेबसाइट में कहीं ना कहीं जो शायद मेरी नजर में ना आई हो अगर आपको कहीं भी कोई भी मिस्टेक दिखती है आर्टिकल में कुछ भी गलत दिखता है या फिर कोई भी ऐसी इंफॉर्मेशन जो मेरी ओर से गलत पास हो गई हो तो मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करूंगा कि आप मुझे उसके बारे में बता दे कि हां यह चीज गलत है, मैं तुरंत उसी समय उसे सुधार लूंगा तो अगर आपको कुछ भी गलती दिखती है तो मैं भी इंसान हूं यार ये सारे आर्टिकल मैं खुद लिखता हूं तो प्लीज कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गलती मुझसे भी हो सकती है तो इसीलिए अगर आपको कहीं कोई गलती दिखती है मेरे आर्टिकल में मेरे वेबसाइट में मेरे कोई भी पेज में तो PLEASE मुझे बता देना और हा अगर आर्टिकल के बीच में आपको DISTURB करने AD आते हे तो आप मुझे प्लीज वो भी बता देना में उन एड्स को हटाने की कोशिश करूँगा ठीक है मैं उसे एसी जगह लगाने की कोशिश करूंगा जहां पर आपको आर्टिकल पढ़ने में आसानी हो अगर फिर भी कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कीजिएगा आपका अपना भाई ,
रावण ट्रेडिंग
मेने वेबसाइट का नाम रावण ट्रेडिंग क्यों रखा
जब मैंने वेबसाइट का ये नाम रखा था तो कई दोस्तों ने कहा मेरे खुद के घर वालों ने कहा कि रावण नाम क्यों रखा और ये कहा नाम रखने के बाद नाम रखने से पहले कहा होता तो शायद मेरा भी दिमाग मजबूर हो जाता कि मैं इस नाम को ना रखु बदल दूं लेकिन एक बार DOMAIN ले लिया था तो अब पैसे लग गए थे यार मैं उसे बदल भी नहीं सकता था इतनी जल्दी| तो इसका नाम रखने के पीछे एक रीजन है आप सभी लोग रावण को तो जानते ही होंगे तो पहले मैं नाम रख रहा था हनुमान जी का हनुमान जी का बहुत बड़ा भक्त हनुमान ट्रेडिंग करके लेकिन जितने भी डोमेन थे वह सब अवेलेबल नही थे उसके बाद मुझे वहां पर बहुत ही सस्ता DOMAIN मिल रहा था तो इसीलिए मुझे मजबूरन ये लेना पड़ा ,वेसे रावण के अंदर बहुत सारी बाते अच्छी भी थी अगर हम उसकी अछि बातो को सीखे तो हम जिंदगी में बोहोत कुछ हासिल कर सकते हे , तो इसीलिए मैंने इस वेबसाइट को रावण ट्रेडिंग का नाम दिया है मेरी वेबसाइट का नाम से किसी को बुरा लग रहा हो तो यार प्लीज मुझे माफ कर देना यार अब मैं भी इसमें कुछ नहीं कर सकता क्योंकि इसमें बहुत सारे पैसे लगे हैं और मैं सिर्फ जॉब करता हूं छोटा सा STUDENT हूं अभी कॉलेज जाता हूं तो इसको बदल भी नहीं सकता मेरे पैसे लग चुके हैं तो नाम किसी को अच्छा नहीं लगा हो तो मुझे माफ करना उसके लिए धन्यवाद,
आपका फेवरेट
RAVAN TRADING