Expiry के दिन ट्रेडिंग केसे करे
Expiry के दिन ट्रेडिंग केसे करे
Intro :- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए शानदार आर्टिकल में , दोस्तों आज हम डिस्कस करेंगे एक्सपायरी ट्रेडिंग के बारे में EXPIRY के दिन हम लोग कैसे ट्रेड कर सकते हैं निफ्टी और बैंक निफ्टी में, अधिकतर ज्यादा लोग क्यों EXPIRY के दिन ही ट्रेड करते हैं आइए जानते हैं और समझते हैं इस बात को बहुत ही आसान भाषा में जैसा कि हम सब जानते हैं ऑप्शन के प्रीमियम की वैल्यू होती है वह दो चीजों से मिलकर बनती हे इंट्रिसिक वैल्यू और टाइम वैल्यू तो ऑप्शन ट्रेडिंग में जो सबसे पहला दिन होता है ऑप्शंस का वह होता है फ्राइडे का और जो सबसे आखरी दिन होता है वह होता है THRUSDAY का जैसे-जैसे EXPIRY नजदीक आती है वैसे वैसे ऑप्शन का प्रीमियम वैल्यू कम होता जाता है इसीलिए अधिकतर रिटेलर्स जो होते हैं वह एक्सपायरी के दिन ही ट्रेड करते हैं क्योंकि उस दिन वोलेटिलिटी भी ज्यादा होती है वॉल्यूम भी ज्यादा होता है और रिटेल ट्रेडर के लिए प्रीमियम भी बहुत कम होता है ताकि हम कम प्रीमियम में ज्यादा से ज्यादा लौट खरीद सके और ट्रेड कर सके | ऐसा क्यों होता है कि अधिकतर लोग एक्सपायरी के दिन ही ट्रेडिंग करते हैं और अधिकतर लोग बैंक निफ्टी में ही ट्रेडिंग क्यों करते हैं वैसे तो निफ्टी और बैंक निफ्टी को अगर देखें तो बैंक निफ़्टी से ज्यादा वॉल्यूम निफ़्टी में लेकिन निफ्टी में वोलातिल्य्टी कम होती हे निफ्टी-50 मतलब भारत की 50 सबसे अच्छी कंपनी जिनका मार्किट कैपिटलाइजेशन बोहोत ज्यादा होता हे इसीलिए निफ्टी को मूव करना बोहोत मुस्किल हे किसी एक सिस्टम के लिए , इसीलिए ऑप्शन ट्रेडिंग में बैंक निफ़्टी में ज्यादा वॉल्यूम होता है जो नए रिटेलर्स होते हैं बैंक निफ्टी में ही ट्रेड करना पसंद करते हैं क्योंकि उसमें वॉल्यूम ज्यादा होता है | ऐसा क्यों होता है कि अधिकतर लोग एक्सपायरी के दिन ही ट्रेडिंग करते हैं और अधिकतर लोग बैंक निफ्टी में ही ट्रेडिंग क्यों करते हैं वैसे तो निफ्टी और बैंक निफ्टी को अगर देखें तो बैंक निफ़्टी से ज्यादा वॉल्यूम निफ़्टी में होता है लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग की बात करें तो ऑप्शन ट्रेडिंग में बैंक निफ़्टी में ज्यादा वॉल्यूम होता है जो नए रिटेलर्स होते हैं बैंक निफ्टी में ही ट्रेड करना पसंद करते हैं क्योंकि उसमें वॉल्यूम ज्यादा होता है