INDEX
Toggle👉 PRICE ACTION BY POWER OF STOCK
INTRO :- नमस्कार दोस्तों, हमारे वेबसाइट पर हम का एक बार फिर से स्वागत है। आज हम ADVANCE PRICE ACTION के बारे में जानेंगे ,मेरे ख्याल से प्राइस एक्शन कई तरह के होते हैं । लेकिन इंट्राडे के लिए महत्वपूर्ण बात जो हमको PROFIT दिला सकती है या हम एक अच्छा TRADE प्लान कर सकते हैं। हम उस पर चर्चा करने जा रहे हैं . इसमें हम PRICE ACTION के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानेंगे | और अगर हम आर्टिकल को अंत तक पड़ेंगे तभी हमको ठीक-ठीक पता चल जाएगा कि हम TRADE की PLANNING कैसे कर सकते हैं । इस ADVANCE PRICE ACTION को सिखने के बाद हम स्कैल्पिंग भी कर सकते हैं , हम इंट्राडे में काफी समय तक वेट एंड ट्रेल भी कर सकते हैं। इसमें हम एक अच्छा सिस्टम बना सकते हैं, और हम इसमें TRADE की PLANNING कर सकते हैं। तो आइए इन चीजो पर DISSCUSS करते हे ।
👉 PRICE ACTION BASICS
तो चलिए पहले सीखते हैं .की ये PRICE ACTION होता क्या हे ? PRICE अगर HIGHER HIGH बनाते हुए उपर को जा रहा है तो हम इसे UPTREND कहते हैं , सिंपल सा CONCEPT हे अगर स्विंग का LOW उपर की तरफ SIFT हो तरह हे तो वो UPTREND कहलाता हे |PRICE अगर LOWER LOW बनाते हुए निचे को जा रहा है तो हम उसे DOWNTREND कहते हैं । इसमें भी CONCEPT वही हे अगर स्विंग का HIGH निचे की तरफ SIFT हो रहा हे तो वो DOWNTREND कहलाता हे | अगर हम 2- 3 से भी महीने से ट्रेडिंग कर रहे होंगे तो इतना हमें पता होगा क्युकी ये बेसिक सी चीज़ हे की अगर स्विंग का LOW उपर की तरफ SIFT हो तरह हे तो वो UPTREND कहलाता हे और अगर स्विंग का HIGH निचे की तरफ SIFT हो रहा हे तो वो DOWNTREND कहलाता हे |
तो चलिए अब थोडा सा एडवांस में सीखते हे , हम लोग पोजीशन कब प्लान करते हैं जब मार्केट SIDE WAYS हो जाता है उसके बाद जब ब्रेकआउट आता है तो NORMALLY लोग उसके बाद पोजीशन लेना PREFER करते हैं , यह तो हो गई पोजीशन की बात अब बात करते हैं INTRADAY TRADING की INTRADAY में हम 1D का कैंडल नहीं देख सकते उसमें हमें छोटे टाइमफ्रेम में ANALYSIS करनी होगी तो इसमें एंट्री हो गया एग्जिट हो गया या स्टॉप लॉस हो गया यह सारी चीजें हमें MANAGE करनी पड़ेंगी तो हम आगे इस आर्टिकल में डिटेल में जानेंगे और आगे बढ़ने से पहले में बता दू की आप कॉपी और पेन लेकर अपने साथ बेठ जाईये क्योंकि मैं अपने हर आर्टिकल में यह कहता हूं की कॉपी पेन और नोट्स बनाना बहुत जरूरी है क्योंकि हम इसको एक बार पढ़ते हैं हमें लगता है कि हां हमें सबकुछ आ गया लेकिन वह हमें नहीं आता तो कॉपी पेन साथ में लेकर बेठिये और लिखते जाइए जो भी चीज आपको पसंद आ रही है या फिर कोई IMPORTANT चीज़ जो याद रखने के लायक हे उसको NOTE DOWN कर लीजिये |
👉 PRICE ACTION ( BREAKOUT )1 MIN में
चलिए पहेले इसे देखते हे 1 MIN के TIMEFRAME में , यहाँ पर 1 MIN का टाइम फ्रेम क्यों लिया जा रहा हे क्योकि इसमें हमारा STOOPLOSS छोटा रहेगा | और जब भी हम 1 MIN की बात करते हे तो वहा VOLATILITY ज्यादा होती हे फिर भी कुछ CERTAIN CONDITION होंगे जहा हम ट्रेड करेंगे , जेसे जब मार्किट खुलेगा तब BUY या SELL करेंगे तो VOLATILITY के कारण बार – बार स्टॉप लोस हिट होगा इसीलिए हम 1 MIN में सिर्फ तभी ट्रेड करेंगे जब ये CONDITION मैच कर रही होगी जो हम यहाँ DISCUSS करेंगे | हम अगर देखेंगे तो MORNING HOUR में एक ट्रेंड रहता हे जहा पर हम ये ट्रेडिंग सेटअप यूज़ कर सकते हे , और हा इस सेटअप के हिसाब से हम सिर्फ 1-2 ट्रेड प्लान कर सकते हे बस PROFIT होना होगा तो इसी से हो जायेगा ओवर ट्रेड नही करेंगे नही तो हमारा लोस हो सकता हे | अगर प्रॉफिट होता हे तो 1 MIN के हिसाब से बड़ा प्रॉफिट होगा और अगर STOPLOSS HIT होता हे तो वो 1 MIN के हिसाब से बोहोत छोटा होगा | उसके बाद हम अपना REGULAR जो ट्रेड लेते हे वो ले लेंगे और हो सकता हे की हमारे हाथ में कभी बड़ा प्रॉफिट लग जाये या फिर कोई बड़ा स्विंग हम बॉटम से पकड़ ले | इस्से हमारी PRACTICE भी बड़ेगी | BASICALLY हम यहाँ पर PRICE ACTION पर ट्रेड कर रहे हे तो हम एक SIDEWAYS मार्किट के बाद ट्रेड करेंगे तो सवाल ये उठता हे की BREAKOUT में TRADE करेंगे या BREAKDOWN में ,, चलिए पहले हम CONCEPT शीख लेते हे पहले हमें ये देखना हे की मार्किट रेंज बना रहा हे और हमें ये देखना हे की पिछला ट्रेंड क्या था , अगर मार्किट ओपन होती हे किसी SIDEWAYS मार्किट के साथ तब हम इसमें ट्रेड नही करेंगे हम इंतज़ार करेंगे एक MOMENTUM का ,, हम हमेशा वोलेटिलिटी से दूर रहेंगे बस अगर हमें ब्रेकआउट में ट्रेड करना हे तो हम मोमेंटम CAPTURE करेंगे और यकीं मानिये वाही हमें कम रिस्क में ज्यादा पैसा बना के दे सकता हे |
अगर पहले MOMENTUM UPSIDE था और होल्ड करने के बाद BREAKOUT उपर को हो रहा हे तब हम BUY करेंगे और अगर ट्रेंड पहले डाउन की ओर था और होल्ड करने के बाद BREAKOUT भी निचे को हो रहा हे तो हम FULL QUANTITY में BUY करेंगे | और एक और बात 1 MIN कैंडल में हमें कभी भी WICKS नहीं देखने हे क्योकि VOLATILITY के वजह से WICKS बड़े बन सकते हे इसीलिए हम हमेसा बॉडी को CONSIDER करेंगे | निचे फोटो में कुछ उद्धरण दिए गए हे |
EXAMPLE - 900+ PROFIT
इस सेटअप के साथ आज मैंने 1 ट्रेड लिया 1 मिनट के टाइम फ्रेम में और रिजल्ट आपके सामने (निचे फोटो में ) और इसके साथ-साथ मैं आपके साथ आज का EXPIRIENCE भी शेयर करूँगा जैसा कि आप नीचे दिए गए फोटो में देख सकते हैं कि मुझे लगभग 5 मिनट में ₹900+ का प्रॉफिट हो गया था , तो चलिए समजते हे की हमने ये ट्रेड क्यों प्लेस की चलिए यहाँ पर प्राइस एक्शन DETAIL में समजते हे | जैसा कि आपको फोटो में दिख रहा होगा पहले दिन की जो क्लोजिंग हैं वहां पर एक लेवल है और उसके बाद हमारा टारगेट एक PIVOTS LEVEL था, और हमेशा कहता हूं की PIVOTS LEVELS बहुत अच्छे काम करते हैं, मुझे यहाँ पर पता था कि जब मार्किट पिछले दिन के क्लोजिंग पर आयेगा तो वहा से एक पुल बेक ले सकता हे , तो मेने 2 रूपये का STOP LOSS लगाकर एक ट्रेड प्लेस की और मेरा प्लान था की में एग्जिट नही करूँगा और STOPLOSS को ट्रेल करता जाऊंगा इससे हमें ज्यादा फायदा होगा तो में SL ट्रेल करता गया तो उस ट्रेड में हमें 900+ का PROFIT हुआ था |