👉 What is Forex Trading in Hindi ?
इस पोस्ट हम पड़ेंगे
Toggleहेल्लो ट्रेडर्स आज इस आर्टिकल में हम जानेगे Forex Trading in Hindi के बारे में, Forex ट्रेडिंग – Forex ट्रेडिंग भी बाकि सब ट्रेडिंग की तरह ही हे जहा पर हम करेंसी (currency) को ट्रेड करते हे | और में आपको बताना कहूँगा की दुनिया में सबसे ज्यादा वॉल्यूम फोरेक्स ट्रेडिंग में ही होता हे | लगभग $7 Trillion वो भी सर एक दिन में | मतलब एक ही दिन में दो एप्पल की कंपनी बना सकते हे | Forex tarding में हम currency pair को ट्रेड करते हे जेसे EUR/USD , GBP/USD , USD/INR , यहाँ पर जो पहली currency हे उसे बेस या प्राइमरी currency कहते हे और जो दूसरी currency हे उसे secondry currency कहतें हे | निचे दिया गया चार्ट EUR/USD का हे |
👉 Primary और Secondary Currency क्या होती हे ?
👉 PIPS - Percentage In Points
👉 1 PIP से कितना फायदा होता हे ?
FOREX ट्रेडिंग में ब्रोकर द्वारा आपको लेव्रजे मिल जाता हे 10x,100x, यहाँ तक की कोई – कोई ब्रोकर आपको 500x का लेव्रजे भी दे देते हे | मतलब आपके पास $1 हे तो आप $500 की ट्रेड प्लेस कर सकते हे | और हम यहाँ लोटस में ट्रेड करते हे तो आइये जानते की हमें लोटस के हिसाब से फायदा केसा होता हे |
👉 FOREX ट्रेडिंग में LOTS क्या होते हे ?
1 PIP से कितना फायदा होता हे ?
आइये जानते हे की 1 pip से हमें कितना फायदा होता हे | अगर आप 1 लोट buy करते हे तो 1 पिप मूव करने में 10$ का फायदा होगा | और अगर आप 0.1 lot खरीदते हे तो 1 पिप मूव करने में आपको 1$ का प्रॉफिट या लोस होगा |
👉 Forex Trading in Hindi ---- DISCLAIMER
DISCLAIMER
इस आर्टिकल में जो कुछ भी साझा किया गया है इसका केवल शैक्षिक उद्देश्य है। TRADING और INVESTING एक रिस्की Business हे | मेरे ख्याल से हमें सुरुआत में ट्रेडिंग कम पेसे से करनी चाहिये | और लोन लेकर कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिये क्योकि इन सब से आप बोहोत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हें | TRADING और INVESTING सिर्फ् पैसों का खेल नही हे मेहनत लगती और PSYCHOLOGY सबसे एहम किरदार निभाती हे चाहें वो TRADING हो या फिर INVESTING दोनों में धेर्य होना बोहोत जरुरी हे इसीलिए हम आपको कुछ भी RECOMMEND नहीं कर रहे हे | कृपया अपने जोखिम को ध्यान में रख कर ही STOCK MARKET और INVESTING की दुनिया में कदम रखे |